हज़ारों हज़ार सूरज जल रहे हैं
फिर भी है अंधेरा तो हम क्या करें
हमें जितना खेलना था हम खेल लिए
वक्त अब भी है बकाया तो हम क्या करें
तुमने हमारा दिल दुखाया है बहुत
तुम्हारा इरादा नहीं था तो हम क्या करें
बुरा हो जाता है अच्छे लोगों के साथ भी
तुम्हारे हिस्से में हम आए तो हम क्या करें
No comments:
Post a Comment