Monday, June 23, 2025

नदारद

है नदारद है नदारद 
आँखों से है नींद नदारद 
दिल से है उम्मीद नदारद 
मन से है हर गीत नदारद 
तक़दीर से है जीत नदारद 
नीचे पैरों से ज़मीन नदारद 
मैं हूँ या हूँ मैं भी नदारद 

फूलों से हैं रंग नदारद 
बस्ती से हैं लोग नदारद
शहरों से कानून नदारद 
दुनिया से भगवान नदारद 
बाज़ू में से खून नदारद 
माथे पर से चैन नदारद 
है नदारद है नदारद 
मैं हूँ या हूँ मैं भी नदारद

No comments:

Post a Comment